Description
कैसा - कैसा वक्त गुज़ारा, कैसा कैसा दुख सहे । कैसे - कैसे अरमान थे पहले, कैसे सब टूट गए ।कुछ वक्त ने बदला, कुछ हम बदल गए । जिंदगी ऐसी राह पर लाई, अपने सब छूट गए । हुआ जो ठीक ही था, दुनियाँ बचपन मे ही समझ गए । अपने पराये का एहसास हुआ, अब तो सब वक्त गुजर गए । कुछ वक्त ने बदला, कुछ हम बदल गए । बदल कर सम्भल गए हुआ ही कुछ ऐसा ।मंजिल देखी मकसद बनाएं, क्या बताऐं आगे क्या हुआ ।कुछ नही कह नहीं पा रहे, क़ुदरत का करिश्मा ऐसा हुआ ।कि जिन्दगी का मकसद बदल गया, कुछ वक्त ने बदला, कुछ हम बदल गए ।
Write a comment ...